दक्षिण अफ़्रीका के पत्रकारिता क्षेत्र में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष आवाज़
Daily Maverick ने अपनी पहचान, दक्षिण अफ़्रीका में एक ऐसे पब्लिशर के तौर पर बनाई है जो बेख़ौफ़ और निष्पक्ष है. इसकी स्थापना साल 2009 में हुई थी. तब से लेकर अब तक, इसने देश के हाल के इतिहास की कुछ सबसे बड़ी खोजी और जांच-पड़ताल वाली खबरों को उजागर किया है.
आज के समय में Daily Maverick, जनता से जुड़े मुद्दों की स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. अपनी इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए, इसने कमाई के एक हाइब्रिड मॉडल को अपनाया है. इसके तहत, समाज की भलाई के लिए दिए जाने वाले अनुदान, विज्ञापन, और पाठकों से मिलने वाली सहायता से फ़ंड जुटाए जाते हैं. पाठकों से मिलने वाली सहायता में सदस्यता का कार्यक्रम भी शामिल है.
हालांकि, इसे यह स्थिरता और मज़बूती, कई मुश्किलों का सामना करने के बाद हासिल हुई. इस पब्लिकेशन के फ़ाउंडर ब्रैंको बरकीच और स्टीली खैरालंबस ने इस बात पर ज़ोर दिया कि साइट पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. उन्हें पता था कि पेवॉल का इस्तेमाल करने से, उनकी ऑडियंस में शामिल बहुत सारे लोग साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए, उन्होंने हाइब्रिड मॉडल अपनाने का फ़ैसला किया. इसमें मुख्य तौर पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया. स्टीली खैरालंबस को पता था कि डेटा के बेहतर इस्तेमाल से ही, यह मॉडल सही तरीके से काम करेगा.
पाठक के बारे में सारी जानकारी, एक ही जगह पर
कई छोटे और मीडियम साइज़ के पब्लिशर की ही तरह, Daily Maverick के पास भी इस बारे में काफ़ी जानकारी थी कि लोग उनकी साइट से कैसे इंटरैक्ट करते हैं. जैसे, वे कहां से साइट को ऐक्सेस करते हैं, किन चीज़ों पर क्लिक करते हैं, और साइट पर आने के बाद, वे किस सेक्शन पर ज़्यादा और कहां कम समय बिताते हैं.
Daily Maverick के CEO और पब्लिशर के तौर पर काम करने वाले खैरालंबस कहते हैं, “हमारे पास न्यूज़लेटर से लेकर वेबसाइट तक, सभी तरह के अलग-अलग सिस्टम मौजूद थे, जो लोगों तक खबरें और जानकारी पहुंचा रहे थे. हालांकि, इन सिस्टम से मिलने वाला डेटा, कारोबार के अलग-अलग डिवीज़न के बीच कहीं फंसा हुआ था.”
2020 Google News Initiative (GNI) के इनोवेशन चैलेंज ग्रांट की मदद से, Daily Maverick ने RevEngine बनाया. यह एक ऐसा सॉफ़्टवेयर प्लैटफ़ॉर्म है जो ईमेल की सेवा देने वाली कंपनियों, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) सिस्टम, कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS), और ब्राउज़िंग गतिविधियों जैसे अलग-अलग सिस्टम से प्रमुख डेटा इकट्ठा करके, उसे केंद्रीय डेटा रिपॉजिटरी में सेव करता है. ऐसा करने से, पाठक के बारे में पूरा डेटा एक ही जगह पर मिल जाता है.
खैरालंबस कहते हैं, “हम यह बेहतर तरीके से समझ पाते हैं कि हमारी खबरों में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी लेने वाले पाठक कौन हैं, और हम उनके सामने सही कॉन्टेंट रख पाते हैं. फिर चाहे वह समाचार लेख हो, न्यूज़लेटर हो या सदस्यता की जानकारी हो.”