डिजिटल युग में, समाचार संगठनों को टेक्नोलॉजी के जानकारों की ज़रूरत
एक सदी से ज़्यादा समय से, कोलंबिया का दैनिक अखबार El Tiempo अपनी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 1996 में अपने अखबार का ऑनलाइन संस्करण लॉन्च किया और उनकी कोशिश रही कि वह नई टेक्नोलॉजी के साथ इस डिजिटल दौर के हर ट्रेंड को अपनाने और उसके साथ अपडेट रहने में आगे रहें. आज उनकी वेबसाइट के पास दुनिया भर के 3.5 करोड़ यूनीक उपयोगकर्ता हैं.
इस डिजिटल युग में, मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है. ऐसे में दूसरे समाचार पब्लिशर की तरह, El Tiempo को भी इन लोगों के साथ तालमेल बनाए रखने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, उसे टेक्नोलॉजी के जानकार लोगों को ढूंढने और अपने साथ बनाए रखने में भी मुश्किल हुई. चीफ़ डिजिटल ऑफ़िसर, डिएगो बायेहो ने कहा, “टेक्नोलॉजी की तेज़ रफ़्तार और COVID की वजह से, पूरी मीडिया इंडस्ट्री को [टेक्नोलॉजी के जानकार लोगों की भर्ती करने में] चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.”