सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं
डैशबोर्ड पर जाएं
क्या आपको जानकारी नहीं है कि कहां से शुरू करना है? अपने हिसाब से सुझाव पाने के लिए, छोटे से क्विज़ में हिस्सा लें.
फ़ुंडासिओन गाबो

लैटिन अमेरिका में अच्छी पत्रकारिता को बढ़ावा देना

अपनी डेस्क पर काम करते हुए फ़ुंडासिओन गाबो के कर्मचारी
फ़ुंडासिओन गाबो फ़ेस्टिवल के लिए बने स्टेज पर बात करते हुए लोग

अगली पीढ़ी के पत्रकारों को प्रशिक्षण देना

कोलंबिया के गैब्रिएल गार्सिया मार्केज़ की पहचान अद्भुत कहानियां लिखने वाले उपन्यासकार की थी. साथ ही, वे एक रिपोर्टर, संपादक, और निबंधकार भी थे. पूरे लैटिन अमेरिका में “गाबो” के नाम से लोकप्रिय गैब्रिएल गार्सिया मार्केज़, जिंदगी के आखिरी दिनों तक पत्रकारिता से जुड़े रहे. साल 1994 में उन्होंने, फ़ुंडासिओन गाबो (द गाबो फ़ाउंडेशन) की स्थापना की. यह एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो स्वतंत्र और खोजी पत्रकारिता को मज़बूती देने के लिए काम करती है. यह संस्था, रिपोर्टर बनने की इच्छा रखने वाले अगली पीढ़ी के युवाओं के लिए, कई तरह के कार्यक्रम चलाती है और मेंटॉरशिप की सुविधा देती है. इसका मकसद, उन्हें इतना सक्षम बनाना है कि वे किसी भी घटना की गहराई से और नैतिकता के साथ जांच कर सकें और उसे समझें. इससे वे आम लोगों को उस घटना की क्रिएटिव तरीके से और सटीक जानकारी दे सकेंगे. आज के समय में इस तरह की पत्रकारिता बेहद अहम हो गई है, क्योंकि झूठी खबरें और गलत जानकारी तेज़ी से फ़ैलती है. इसलिए, यह ज़्यादा ज़रूरी हो गया है कि पत्रकारिता पूरी ज़िम्मेदारी के साथ की जाए और भरोसेमंद खबरें दी जाएं.

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सिल्विया नवार्रो कहती हैं, “गाबो मानते थे कि पत्रकारिता की शिक्षा क्लासरूम में बंद होकर नहीं दी जानी चाहिए. इसके लिए सड़क पर जाना, लोगों से बातें करना, और उनके अनुभवों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है.” “हम बड़े पत्रकारों के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को सिखाते हैं और उन्हें बताते हैं कि असल दुनिया में किस तरह से काम किया जाता है.” ऐसा करना काफ़ी अहम है, क्योंकि गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए, ज़िम्मेदारी के साथ और भरोसेमंद खबरें देना ज़रूरी हो गया है.

Headshot of Silvia Navarro, Project Coordinator, Fundación Gabo
"हमें पत्रकारिता में नैतिकता और ज़िम्मेदारी का एहसास बनाए रखने की कोशिश करनी होगी. गाबो अपनी विरासत के तौर पर ऐसी ही पत्रकारिता छोड़ना चाहते थे और इससे ही हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है."
सिल्विया नवार्रो
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, फ़ुंडासिओन गाबो

Google News Initiative (GNI) के साथ साझेदारी में इस फ़ाउंडेशन ने तकनीकी प्रशिक्षण पर ध्यान देने वाले कार्यक्रम तैयार किए हैं. इसमें “लैटिन अमेरिका में इनोवेशन और स्थानीय पत्रकारिता,” शामिल है. यह मुख्य रूप से स्थानीय समाचारों का कवरेज करने वाले डिजिटल नेटिव (कंप्यूटर के ज़माने में पले-बढ़े लोग) के मीडिया आउटलेट के बीच, जानकारी और रेफ़रंस साझा करने और उन्हें मेंटॉर करने से जुड़ा कार्यक्रम है. GNI, पत्रकारों को प्रशिक्षण देने में फ़ाउंडेशन की मदद करता है. इसमें अलग-अलग डिजिटल टूल और Google वेब स्टोरी जैसे फ़ॉर्मैट का प्रशिक्षण शामिल है. GNI ऐसा Storytelling Innovation Program के तहत करता है.

गाबो फ़ाउंडेशन की मुहिम में सबसे अहम, पत्रकारिता के लिए GNI से स्पॉन्सर की जाने वाली मास्टर क्लास हैं. इनमें बिना किसी शुल्क के पत्रकारों, संपादकों, शिक्षकों, और पत्रकारिता के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस क्लास में वरिष्ठ पत्रकार, वर्चुअल माध्यम से अपराध से जुड़ी खबरें रिपोर्ट करना, किसी खबर को बताने में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की अहमियत, और प्रोफ़ाइल इंटरव्यू करने के तरीके के बारे में सिखाते हैं. फ़ाउंडेशन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि साल 2021 में इस कार्यक्रम की 200 सीटों के लिए 1,500 से ज़्यादा लोगों ने आवेदन किया था.

Fundación Gabo members gathered around a conference tail in black and white
कॉन्फ़्रेंस टेबल पर बैठे फ़ुंडासिओन गाबो की टीम के सदस्य

खबर देने से पहले मामले की पूरी छानबीन करना

गलत जानकारी की जांच करने से जुड़ा प्रशिक्षण, समय की ज़रूरतों के हिसाब से बिलकुल सही था. ऐसा इसलिए, क्योंकि उस समय इस क्षेत्र के पत्रकार देख रहे थे कि गलत जानकारी से समाज को कितना नुकसान हो रहा था. लोकतंत्र पर खतरा था और मानवाधिकार की उपेक्षा की जा रही थी. साथ ही, COVID-19 महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए की जा रही कोशिशों को कमतर बताया जा रहा था. इन्हीं वजहों से, पत्रकार कुछ करना चाह रहे थे.

नवार्रो बताती हैं, “मास्टर क्लास में पढ़ाने वाले पैनल के सदस्यों और मीडिया को लैटिन अमेरिका में लोग जानते हैं. इसलिए, नए पत्रकारों को, पैनल के सदस्यों के अनुभवों को सीधे उनसे सुनने में काफ़ी दिलचस्पी थी.” “Google News Initiative के सहयोग ने इस कार्यक्रम में पत्रकारों की दिलचस्पी और बढ़ा दी.”

  • 200 मीडिया क्षेत्र के प्रतिनिधियों को, साल 2020 में पत्रकारिता की मास्टर क्लास में प्रशिक्षण दिया गया था
  • 70+ डिजिटल नेटिव पब्लिशर को वेब स्टोरी फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना सिखाया गया
  • 30% की बढ़ोतरी. कुछ पब्लिशर की वेबसाइट पर, वेब स्टोरी फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने की वजह से ट्रैफ़िक बढ़ा

क्लास के बाद किए गए सर्वे में, 70 फ़ीसदी लोगों ने इस कार्यक्रम को बेहद अच्छा बताया. 59 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वे मीडिया में काम करते समय, इस क्लास के दौरान सीखी गई चीज़ों को अमल में लाएंगे. इसके अलावा, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 15 लोगों को, वरिष्ठ पत्रकारों के साथ दो महीने तक चलने वाले मेंटॉरशिप कार्यक्रमों के लिए चुना गया.

नवार्रो कहती हैं, “हमें नैतिकता और ज़िम्मेदारी वाली पत्रकारिता को बनाए रखने की कोशिश करनी होगी.” “गाबो अपनी विरासत के तौर पर ऐसी ही पत्रकारिता छोड़ना चाहते थे और इससे ही हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है.”

Leave and lose progress?
By leaving this page you will lose all progress on your current lesson. Are you sure you want to continue and lose your progress?