छोटे समाचार संगठनों को मीडिया टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस दिलाने की मुहिम
La Diaria मुनाफ़े से ज़्यादा, लोगों की परवाह करता है. इसने विज्ञापन से होने वाली कमाई के बजाय, ऐसी पत्रकारिता करने के लिए उरुग्वे के समाचार संगठनों की हमेशा मदद की जिस पर लोग भरोसा कर सकें. ऐसे समय में, जब लैटिन अमेरिका के लोगों में मीडिया को लेकर भरोसा कमज़ोर होता जा रहा है, La Diaria ने चाहा कि सीमित संसाधनों वाले मेहनती पब्लिशरों की मदद की जाए. ऐसा करने के पीछे उसका मकसद, इन पब्लिशरों को मीडिया टेक्नोलॉजी तक ऐक्सेस मुहैया कराकर, बड़े मीडिया संगठनों के बराबर खड़ा करना है. La Diaria के प्रॉडक्ट और इनोवेशन मैनेजर, दामियान ओस्ता मातुस का कहना है, “कई सालों से पत्रकारिता ने जनता से मुंह मोड़ लिया है. अमीरों तक सीमित रखने के बजाय इस टेक्नोलॉजी को सभी तक पहुंचाना ही, एक ऐसा तरीका है जिससे इस महाद्वीप में अच्छी पत्रकारिता को बचाया जा सकता है.”