सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं
डैशबोर्ड पर जाएं
क्या आपको जानकारी नहीं है कि कहां से शुरू करना है? अपने हिसाब से सुझाव पाने के लिए, छोटे से क्विज़ में हिस्सा लें.
La Diaria

लैटिन अमेरिका के छोटे समाचार संगठनों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाता La Diaria

La Diaria ने Utopia नाम का एक ओपन-सोर्स प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च किया, जो छोटे समाचार संगठनों को अपना समूचा कारोबार मैनेज करने की सुविधा देता है. साथ ही, लैटिन अमेरिका के स्वतंत्र मीडिया की मदद करता है.
La Diaria Newsroom

छोटे समाचार संगठनों को मीडिया टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस दिलाने की मुहिम

La Diaria मुनाफ़े से ज़्यादा, लोगों की परवाह करता है. इसने विज्ञापन से होने वाली कमाई के बजाय, ऐसी पत्रकारिता करने के लिए उरुग्वे के समाचार संगठनों की हमेशा मदद की जिस पर लोग भरोसा कर सकें. ऐसे समय में, जब लैटिन अमेरिका के लोगों में मीडिया को लेकर भरोसा कमज़ोर होता जा रहा है, La Diaria ने चाहा कि सीमित संसाधनों वाले मेहनती पब्लिशरों की मदद की जाए. ऐसा करने के पीछे उसका मकसद, इन पब्लिशरों को मीडिया टेक्नोलॉजी तक ऐक्सेस मुहैया कराकर, बड़े मीडिया संगठनों के बराबर खड़ा करना है. La Diaria के प्रॉडक्ट और इनोवेशन मैनेजर, दामियान ओस्ता मातुस का कहना है, “कई सालों से पत्रकारिता ने जनता से मुंह मोड़ लिया है. अमीरों तक सीमित रखने के बजाय इस टेक्नोलॉजी को सभी तक पहुंचाना ही, एक ऐसा तरीका है जिससे इस महाद्वीप में अच्छी पत्रकारिता को बचाया जा सकता है.”

Headshot of Damián Osta Mattos
लैटिन अमेरिका के मीडिया नेटवर्क में Google News Initiative ने बड़ा बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है. इसने तमाम मीडिया या सांस्कृतिक संगठनों को अपना काम करने और अपने समुदायों के साथ जुड़े रहने में मदद पहुंचाई. इस काम में, उन संगठनों के साइज़ और संसाधनों को पैमाना नहीं बनाया गया.
दामियान ओस्ता मातुस
प्रॉडक्ट और इनोवेशन मैनेजर, La Diaria

एक ओपन-सोर्स प्लैटफ़ॉर्म का बनना

हर तरह के समाचार संगठनों को न्यूज़रूम टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस मुहैया कराने के लिए, ओस्ता मातुस और La Diaria ने Utopia बनाया. यह पब्लिशरों के लिए एक ओपन-सोर्स प्लैटफ़ॉर्म है. Utopia के बिना किसी शुल्क के काम करने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर, कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) सॉफ़्टवेयर, न्यूज़लेटर मैनेजमेंट, ऑडियंस एंगेजमेंट मॉड्यूल की सुविधाएं, और paywall टूल मौजूद हैं. ओस्ता मातुस कहते हैं, “हमने Utopia को ऐसे टूल के रूप में डिज़ाइन किया, जिससे आने वाले दिनों की इंटरनेट टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए, मीडिया संगठनों को बेहतर तरीके से काम-काज करने में मदद की जा सके.” Utopia को आसानी से अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. La Diaria को उम्मीद है कि इस प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, लैटिन अमेरिका के हर साइज़ के समाचार संगठन, आसानी से अपने काम-काज में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे और ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों को अपने साथ जोड़ पाएंगे. इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए La Diaria ने साल 2019 में Google News Initiative (GNI) के साथ साझेदारी की.

  • 3,00,000 Utopia के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद, बिना शुल्क अदा किए सदस्यता पाने वाले लोग
  • 19,443 पैसे चुकाकर सदस्यता लेने वाले लोग
  • 93% La Diaria के सदस्यों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

विज़न के साथ काम करने वाले पार्टनर का मिलना

La Diaria को Google News Initiative इनोवेशन चैलेंज अनुदान मिलने के बाद, GNI की लैटिन अमेरिका की टीम ने La Diaria के साथ मिलकर काम किया, ताकि उसे इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने वाले बेहतरीन लोगों से जोड़ा जा सके, रणनीतिक सलाह दी जा सके, और उसके लिए फ़ंडिंग के अवसर तलाशे जा सकें. इससे La Diaria को अपने सपनों को हकीकत में बदलने में मदद मिली. ओस्ता मातुस कहते हैं, “यह हमारे लिए काफ़ी अहम साबित हुआ. La Diaria जिस काम को लंबे समय से करना चाहता था Google News Initiative को उस प्रस्ताव में दम नज़र आया. उसने हमें संसाधन मुहैया कराए, ताकि हम वाकई उस काम को अंजाम दे सकें.” जल्द ही, ओपन-सोर्स प्लैटफ़ॉर्म बनकर तैयार हो गया और यह काम करने लगा. इससे पूरे इलाके में समाचार संगठनों के काम-काज के तरीके बदलने लगे. ओस्ता मातुस आगे बताते हैं, “हमें पहले से पता था कि पत्रकारिता के कारोबार में, टेक्नोलॉजी की अहमियत लगातार बढ़ने वाली है. अगर हम साथ मिलकर काम नहीं करेंगे, तो हमारे लिए ज़रूरी चीज़ों में निवेश करना मुश्किल होगा.”

Journalists working at La Diaria
La Diaria में काम करते पत्रकार

पत्रकारिता के भविष्य को नए सिरे से गढ़ना

आज की तारीख में, Utopia प्लैटफ़ॉर्म 18 अलग-अलग न्यूज़लेटर को होस्ट करता है. ये न्यूज़लेटर 3,00,000 ऐसे लोगों तक पहुंचते हैं जिन्होंने बिना शुल्क दिए इनकी सदस्यता ली है. यह संख्या उरुग्वे की कुल आबादी की करीब 10% है. जब से La Diaria ने अपने काम-काज को पूरी तरह इस प्लैटफ़ॉर्म पर करना शुरू किया, तब से इसके डिजिटल सदस्यों की संख्या में 93% की बढ़ोतरी हुई है. इसने दो साल के लिए रणनीतिक लक्ष्य बनाया है कि इसके बजट का 100 प्रतिशत खर्च, पैसे देकर लेने वाली सदस्यता से पूरा हो जाए. जैसे-जैसे और भी पब्लिशर Utopia से जुड़ने की योजना बना रहे हैं, वैसे-वैसे ओस्ता मातुस की उम्मीद बढ़ती जा रही है कि उनके इलाके में पत्रकारिता सही दिशा में आगे जाएगी. वे कहते हैं, “मुझे लगता है कि आने वाले पांच सालों में, लैटिन अमेरिका की पत्रकारिता का समाज से जुड़ाव और मज़बूत होगा और लोगों का ज़्यादा सहयोग मिलेगा.” साथ ही, मुझे उम्मीद है कि इस तरह की पत्रकारिता को मदद पहुंचाने के लिए, लैटिन अमेरिका के मीडिया आउटलेट, Utopia के ज़रिए सूचना और तकनीक शेयर करेंगे.”

Leave and lose progress?
By leaving this page you will lose all progress on your current lesson. Are you sure you want to continue and lose your progress?