एक ऐसी समस्या जो प्राथमिकता नहीं है
इंटरनेट पर युवा पीढ़ी काफ़ी समय बिताती है, लेकिन अक्सर वे इंटरनेट पर मौजूद कॉन्टेंट को अच्छी तरह से समझ नहीं पाते.
Movilizatorio में डायरेक्टर ऑफ़ प्रोजेक्ट्स ऐंड स्ट्रेटजी, लीना टॉरेस का कहना है कि खास तौर पर लैटिन अमेरिका में यह समस्या काफ़ी गंभीर है. Movilizatorio, कोलंबिया का एक संगठन है जो समाज के बारे में शोध करता है और उसके हर तबके को मज़बूत बनाने की कोशिश करता है. इस पूरे इलाके में, ऑनलाइन कॉन्टेंट के सही या गलत होने का पता लगाने की दर कम है. 2020 की एक स्टडी में पाया गया कि 70 प्रतिशत लैटिन अमेरिकन गलत जानकारी के बहकावे में आ सकते हैं. साथ ही, नीति बनाने के स्तर पर सही फ़ैसलों की कमी की वजह से, यह चुनौती और बड़ी हो जाती है. टॉरेस आगे कहती हैं कि ज़्यादातर इलाका "कई मुश्किल समस्याओं से जूझ रहा है, जैसे कि स्कूल जाना या पढ़ने और लिखने की बुनियादी क्षमता." इसलिए, ऑनलाइन कॉन्टेंट के सही या गलत होने का पता लगाने की प्राथमिकता उतनी ज़्यादा नहीं है.
इस अंतर को कम करने के लिए, Movilizatorio ने 12 से 17 साल के उम्र के लैटिन अमेरिकन छात्र-छात्राओं के लिए, DigiMENTE ("डिजिटल माइंड") नाम का एक कोर्स डिज़ाइन किया. इस कोर्स का मकसद, ऑनलाइन कॉन्टेंट के सही या गलत होने का पता लगाना है. टॉरेस कहती हैं कि ऑनलाइन कॉन्टेंट के सही या गलत होने का पता लगाने के कई असरदार कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन DigiMENTE पहला ऐसा कोर्स है जिसमें "ऐसे उदाहरण शामिल हैं जो इस इलाके के लोग अच्छी तरह से समझ पाएंगे.”