खबरों में लैटिनो समुदाय के लोगों के नज़रिए को बढ़ावा देना
द नैशनल असोसिएशन ऑफ़ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स (एनएएचजे) के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड पेनिया जूनियर का कहना है कि न्यूज़ मीडिया में लैटिनो समुदाय के लोगों की भागीदारी ज़रूरी है. पेनिया आगे कहते हैं कि एनएएचजे का मिशन है कि लैटिनो समुदाय की आवाज़ को खबरों में ज़्यादा जगह मिले और इस समुदाय के और लोग भी बतौर पत्रकार न्यूज़ मीडिया से जुड़ें. एनएचएजे लैटिन समुदाय के पत्रकारों और पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पेशेवर तौर पर आगे बढ़ने और अपना नेटवर्क अच्छा बनाने के मौके देता है. इस संगठन के 4,000 से ज़्यादा सदस्य हैं, जो अमेरिका, कैरीबियन, और मध्य अमेरिका में रहते हैं. पेनिया कहते हैं, “हम चाहते हैं कि लैटिनो समुदाय के और लोग न्यूज़रूम का हिस्सा बनें, ताकि हमारी खबरें और हमारा नज़रिया दुनिया के सामने आए. साथ ही, न्यूज़रूम में हमारे समुदाय को ईमानदारी से उचित जगह दी जाए.
स्पैनिश भाषा के पत्रकारों के लिए, लैटिनो समुदाय में फैलने वाली गलत जानकारी एक चुनौती की तरह है. एनएचएजे की डायरेक्टर ऑफ़ ट्रेनिंग ऐंड मेंबरशिप यनेथ गिलेन कहती हैं, “बिना सही प्रशिक्षण के हम अच्छी पत्रकारिता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?” “उदाहरण के तौर पर, न्यू मेक्सिको में स्पैनिश भाषा में खबरें देने वाले छोटे मीडिया संस्थान के पत्रकारों को, प्रशिक्षण देने के लिए ज़रूरी संसाधन मौजूद नहीं होते.”
इसके अलावा, मीडिया का दायरा बढ़ने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में खतरे बढ़ गए हैं. गिलेन कहती हैं, “पत्रकारों को कुछ खबरों को कवर करते समय सेकंडरी ट्रॉमा (किसी सदमे को झेल रहे व्यक्ति के करीब रहने पर होने वाला तनाव) झेलना पड़ता है.” इस समस्या को दूर करने के लिए, एनएचएजे पत्रकारों को सिर्फ़ तकनीकी प्रशिक्षण देने की ही योजना नहीं बना रहा, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य और उनकी सेहत को ठीक रखने के लिए कई कार्यक्रम भी लेकर आ रहा है.
साल 2019 के आखिर में, एनएचएजे ने Google News Initiative के साथ साझेदारी की थी. इसका मकसद, 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पत्रकारों को डिजिटल रिपोर्टिंग, दावे को परखने, और डेटा का विश्लेषण करने का प्रशिक्षण देना था.