सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं
डैशबोर्ड पर जाएं
क्या आपको जानकारी नहीं है कि कहां से शुरू करना है? अपने हिसाब से सुझाव पाने के लिए, छोटे से क्विज़ में हिस्सा लें.
द नैशनल असोसिएशन ऑफ़ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स

लैटिन अमेरिका के पत्रकार डिजिटल रिपोर्टिंग के गुर सीख रहे हैं

द नैशनल असोसिएशन ऑफ़ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स संगठन, अपने सदस्यों को डिजिटल टूल इस्तेमाल करने के तरीके सिखा रहा है, ताकि इनका इस्तेमाल खबरों की सटीक रिपोर्टिंग और दिलचस्प तरीके से कहानी सुनाने के लिए किया जा सके.
डेस्क पर बैठे हुए लोग प्रज़ेंटेशन देख रहे हैं

खबरों में लैटिनो समुदाय के लोगों के नज़रिए को बढ़ावा देना

द नैशनल असोसिएशन ऑफ़ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स (एनएएचजे) के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड पेनिया जूनियर का कहना है कि न्यूज़ मीडिया में लैटिनो समुदाय के लोगों की भागीदारी ज़रूरी है. पेनिया आगे कहते हैं कि एनएएचजे का मिशन है कि लैटिनो समुदाय की आवाज़ को खबरों में ज़्यादा जगह मिले और इस समुदाय के और लोग भी बतौर पत्रकार न्यूज़ मीडिया से जुड़ें. एनएचएजे लैटिन समुदाय के पत्रकारों और पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पेशेवर तौर पर आगे बढ़ने और अपना नेटवर्क अच्छा बनाने के मौके देता है. इस संगठन के 4,000 से ज़्यादा सदस्य हैं, जो अमेरिका, कैरीबियन, और मध्य अमेरिका में रहते हैं. पेनिया कहते हैं, “हम चाहते हैं कि लैटिनो समुदाय के और लोग न्यूज़रूम का हिस्सा बनें, ताकि हमारी खबरें और हमारा नज़रिया दुनिया के सामने आए. साथ ही, न्यूज़रूम में हमारे समुदाय को ईमानदारी से उचित जगह दी जाए.

स्पैनिश भाषा के पत्रकारों के लिए, लैटिनो समुदाय में फैलने वाली गलत जानकारी एक चुनौती की तरह है. एनएचएजे की डायरेक्टर ऑफ़ ट्रेनिंग ऐंड मेंबरशिप यनेथ गिलेन कहती हैं, “बिना सही प्रशिक्षण के हम अच्छी पत्रकारिता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?” “उदाहरण के तौर पर, न्यू मेक्सिको में स्पैनिश भाषा में खबरें देने वाले छोटे मीडिया संस्थान के पत्रकारों को, प्रशिक्षण देने के लिए ज़रूरी संसाधन मौजूद नहीं होते.”

इसके अलावा, मीडिया का दायरा बढ़ने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में खतरे बढ़ गए हैं. गिलेन कहती हैं, “पत्रकारों को कुछ खबरों को कवर करते समय सेकंडरी ट्रॉमा (किसी सदमे को झेल रहे व्यक्ति के करीब रहने पर होने वाला तनाव) झेलना पड़ता है.” इस समस्या को दूर करने के लिए, एनएचएजे पत्रकारों को सिर्फ़ तकनीकी प्रशिक्षण देने की ही योजना नहीं बना रहा, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य और उनकी सेहत को ठीक रखने के लिए कई कार्यक्रम भी लेकर आ रहा है.

साल 2019 के आखिर में, एनएचएजे ने Google News Initiative के साथ साझेदारी की थी. इसका मकसद, 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पत्रकारों को डिजिटल रिपोर्टिंग, दावे को परखने, और डेटा का विश्लेषण करने का प्रशिक्षण देना था.

Side-Shot-Pic-Adjusted-David
चुनाव के दौरान पत्रकारों के लिए यह ज़रूरी था कि वे Google के टूल का इस्तेमाल करके, जानकारी सही और गलत होने की पुष्टि कर सकें, ताकि उनकी खबर का असर हो.
डेविड पेनिया, जूनियर
एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, नैशनल असोसिएशन ऑफ़ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स

गलत जानकारी से लड़ना, ऑडियंस को जागरूक बनाना

गिलेन कहती हैं, “यह बहुत ज़रूरी है कि पत्रकार सही तथ्यों की पहचान करने के लिए टूल का इस्तेमाल करना सीखें. साथ ही, समुदायों को जागरूक करने के लिए, इन तथ्यों के आधार पर खबरें बनाएं और सच सामने लेकर आएं.” Google News Initiative के अमेरिका में प्रशिक्षण देने वाले नेटवर्क की मदद से, एनएचएजे ने स्पैनिश भाषा में प्रशिक्षण देने का कॉन्टेंट तैयार किया. इसे Google के Journalist Studio में उपलब्ध टूल के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देने के मकसद से बनाया गया था. यह प्रशिक्षण जनवरी 2020 में शुरू हुआ और पूरे अमेरिका के 280 पत्रकारों को व्यक्तिगत तौर पर यह प्रशिक्षण दिया गया. ये पत्रकार, स्पैनिश भाषा में खबरें लिखने वाले मीडिया संस्थानों से चुने गए.

पेनिया बताते हैं, “सरकार जैसी इकाइयों पर आसानी से भरोसा नहीं हो पाता, खास तौर पर तब, जब [पत्रकार] दक्षिण और मध्य अमेरिका के उन इलाकों के हों जहां तानाशाही चलती है. हम [सच का पता लगाने के ऐसे तरीके] ढूंढ रहे हैं जिनसे पता चल सके कि इकाइयों की तरफ़ से दी गई कौनसी जानकारी सही थी और उन पर लैटिनो समुदाय के लोग और स्पैनिश भाषा में खबरें लिखने वाले पत्रकार भरोसा कर सकते थे. चुनाव के दौरान पत्रकारों के लिए यह ज़रूरी था कि वे Google के टूल का इस्तेमाल करके, जानकारी सही और गलत होने की पुष्टि कर सकें, ताकि उनकी खबर का असर हो.”

इस प्रशिक्षण में पत्रकारों को Google Trends, मार्कअप, और फ़ैक्ट चेक एक्सप्लोरर जैसे टूल की मदद से, गलत जानकारी का पता लगाने, सही तथ्यों को खोजने और उनकी पुष्टि करने के बारे में बताया गया.

गिलेन कहती हैं कि इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों को, डेटा की खोज करने वाले टूल से खबरों को जीवंत बनाने में काफ़ी मदद मिली. जैसे- Google का सार्वजनिक डेटा एक्सप्लोरर, Dataset Search, और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल. इनके अलावा, कुछ टूल खबरों को कहानी के तौर पर पेश करने में उपयोगी साबित हुए. जैसे- Flourish और डेटा GIF मेकर. इसके साथ ही उन्होंने, डॉक्यूमेंट के बड़े संग्रह को देखने और उसमें मदद करने वाले टूल Pinpoint का इस्तेमाल करना भी सीखा.

गिलेन कहती हैं, “कभी-कभी न्यूज़रूम में ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाने के लिए अच्छी तकनीक वाला सॉफ़्टवेयर नहीं होता. इन टूल की मदद से पत्रकार डेटा इकट्ठा कर सकते हैं और अपनी खबरों में ग्राफ़िक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कहानी को विज़ुअल के साथ बताने के लिए बहुत ज़रूरी है.”

FullSizeRender - Copy
500
साल 2020 और 2021 में करीब 500 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया
साल 2020 और 2021 में करीब 500 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया

लैटिनो समुदाय के पत्रकारों का एक समुदाय बनाना

एनएचएजे ने 2021 में, इंग्लिश और स्पैनिश भाषा में 214 सदस्यों को दूसरी बार वर्चुअल प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में मध्य अमेरिका के पत्रकारों को भी शामिल किया गया. भविष्य में कुछ और प्रशिक्षण देने की भी बात चल रही है.

अब एनएचएजे, पत्रकारों को निजी सुरक्षा और ऑनलाइन सुरक्षा का तकनीकी प्रशिक्षण भी देता है. पेनिया कहते हैं, “Google, विविधता, समानता, और सबको शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इन सबसे हमें प्रशिक्षण के अपने कार्यक्रम को बेहतर बनाने में मदद मिली है.” “इससे हमारे मिशन को ताकत मिली है और हमारी कोशिशें रंग लाने लगी हैं.”

पेनिया आगे कहते हैं, “हमारे लिए यह अपने सदस्यों को फ़ायदे पहुंचाने और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश है. साथ ही, हम चाहते हैं कि उनके बीच एक समुदाय से जुड़े होने की भावना हो, ताकि संसाधनों के लिए वे सिर्फ़ Google के टूल पर ही निर्भर न रहें. इसके बजाय, एक असोसिएशन के तौर पर हम उनकी मदद करें और फिर वे एक-दूसरे की मदद कर सकें. “अब असोसिएशन के सदस्य रिसर्च में मदद पाने के लिए या एक पत्रकार के तौर पर नौकरी पाने के लिए एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही, वे Google के दिए गए टूल का फ़ायदा ले सकते हैं. यह एक तरह का एहसास है कि हम सब एक ही समुदाय के हैं.”

क्या आपको यह पेज छोड़ना है और अपनी प्रोग्रेस का डेटा मिटाना है?
इस पेज को छोड़ने पर, मौजूदा लेसन के लिए आपकी प्रोग्रेस का पूरा डेटा मिट जाएगा. क्या आपको वाकई इस पेज को छोड़कर अपनी प्रोग्रेस का डेटा मिटाना है?