Google Ad Manager की मदद से विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ाएं
विज्ञापनों से ज़्यादा से ज़्यादा रेवेन्यू पाएं
अचानक दिखने वाले विज्ञापन का प्लेसमेंट
अचानक दिखने वाले विज्ञापनों का सीपीएम ज़्यादा होता है और ये पूरे पेज पर दिखने वाले विज्ञापन होते हैं. इन्हें पेज व्यू के बीच में पहले से लोड किया जा सकता है. अचानक दिखने वाले विज्ञापन, Better Ads Standards के नियमों का पालन करते हैं.
💡 सबसे सही तरीके
• जब उपयोगकर्ता पेज पर मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करे, तब उस पेज से किसी और पेज पर जाने से पहले बिना किसी देरी के नए पेज को अपने-आप पहले से लोड करें और रेंडर करें.
• बाहर निकलें का विकल्प जोड़े
• विज्ञापन की फ़्रीक्वेंसी को हर घंटे के लिए एक या इससे कम पर सेट करें.
अडैप्टिव बैनर वाले विज्ञापनों का प्लेसमेंट
अडैप्टिव बैनर वाले विज्ञापन बेहतर परफ़ॉर्मेंस और स्क्रीन के साइज़ के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ हो जाते हैं. इससे पब्लिशर को लेआउट के लिए पसंदीदा चौड़ाई चुनने की सुविधा मिलती है. साथ ही, डिवाइस के हर साइज़ पर बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए विज्ञापन के साइज़ को ऑप्टिमाइज़ कर दिया जाता है, ताकि हर साइज़ की स्क्रीन पर विज्ञापन अच्छे दिखें.
ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर वाले विज्ञापन हमेशा दिखते हैं, क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर सबसे नीचे या सबसे ऊपर सेट कर दिया जाता है. इन विज्ञापनों का साइज़ हर डिवाइस और स्क्रीन की चौड़ाई के हिसाब से एक जैसा रहता है. साथ ही, इससे विज्ञापन के लेआउट को न तो खींचता है, न काटता है और न ही उसके रूप में कोई बदलाव होता है.
इनलाइन अडैप्टिव बैनर वाले विज्ञापन सिर्फ़ कॉन्टेंट में ही दिखते हैं. इन्हें किसी भी ऐसे एलिमेंट में रखा जा सकता है जिसकी चौड़ाई, विज्ञापन की चौड़ाई से कम से कम 50% हो. इन पर एलिमेंट की लंबाई का कोई असर नहीं पड़ता.
यील्ड ग्रुप के लिए हेडर बिडिंग सेट अप करना
यील्ड ग्रुप आपकी विज्ञापन इन्वेंट्री के ग्रुप होते हैं. इन्हें विज्ञापन नेटवर्क कंपनी और तीसरे पक्ष के एक्सचेंज में टारगेट किया जा सकता है. हेडर बिडिंग को सेट अप करने पर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को उनके ब्राउज़र से विज्ञापन यूनिट पर बिड करने की सुविधा मिलती है. यील्ड ग्रुप, लाइन आइटम कीमत की प्राथमिकता के मुकाबले जल्दी सेट अप हो जाते हैं. साथ ही, ये ज़्यादा सटीक रिपोर्ट देते हैं.
💡 सबसे सही तरीके
फ़ुल स्क्रीन वाले नेटिव विज्ञापनों का प्लेसमेंट
फ़ुल स्क्रीन वाले नेटिव विज्ञापन, स्क्रीन का ज़्यादातर हिस्सा घेर लेते हैं. इनमें ऐप्लिकेशन के डिज़ाइन और यूआई के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं.
💡 सबसे सही तरीके
• विज्ञापन को सबसे ऊपर दाईं ओर कोने में AdChoices आइकॉन के साथ लेबल करें
• हर प्लेसमेंट के लिए, यूनीक विज्ञापन यूनिट आईडी इस्तेमाल करें
• मीडिया व्यू को एक जैसे साइज़ पर सेट करें
• वीडियो विज्ञापन की सुविधा चालू करें
-
सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा से ट्रैफ़िक बढ़ाना
लेसननई ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करें -
समाचार से जुड़े प्रॉडक्ट बनाना
लेसनसमाचार से जुड़े प्रॉडक्ट डिज़ाइन करना, उसका प्रोटोटाइप बनाना, और उसकी टेस्टिंग करना -