अफ़िलिएट मार्केटिंग की मदद से, डिजिटल विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ाएं
अफ़िलिएट लिंक की मदद से कमाई करें
अफ़िलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
अमेरिका के 84% लोग हर समय कुछ न कुछ ऑनलाइन खरीदते रहते हैं. वे छह अलग-अलग कैटगरी के प्रॉडक्ट खरीदते हैं. कई कैटगरी में शॉपिंग करना परेशानी भरा हो सकता है. ऐसे में उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मदद की ज़रूरत पड़ती है.
कई समाचार संगठन अफ़िलिएट मार्केटिंग को पत्रकारिता का हिस्सा मानते हैं. इससे ऑडियंस को रोज़मर्रा की समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है और ज़िंदगी को आसान बनाने से जुड़ी जानकारी मिलती है.
अफ़िलिएट मार्केटिंग में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, पॉडकास्ट या खबरें देने वाले अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर किसी सेवा या प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जाता है.
इन सबसे सही तरीकों को अपनाकर, खरीदारी के लिए सही फ़ैसला लेने में अपनी ऑडियंस की मदद करें:
- बिना कुछ छिपाएं समीक्षाएं शेयर करें
- अपनी समीक्षाओं को खोजने में ऑडियंस की मदद करें
- फ़ैसला लेना आसान बनाएं
अफ़िलिएट लिंक वाले ऐसे पेजों पर लोगों को खरीदारी से जुड़ा खराब अनुभव मिल सकता है जहां प्रॉडक्ट के असली कारोबारी या कंपनी की वेबसाइट से हू-ब-हू कॉपी किए गए ब्यौरे और समीक्षाएं मौजूद होती हैं. उन पेजों पर ओरिजनल कॉन्टेंट या अतिरिक्त जानकारी मौजूद नहीं होती. ऐसा करना Google की, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी नीतियों के ख़िलाफ़ है.
Google Analytics 4 पर अफ़िलिएट मार्केटिंग का आकलन करना
यह ट्रैक करें कि अफ़िलिएट लिंक या बटन पर कितने लोग क्लिक करते हैं:
- Google Analytics 4 पर जाएं
- एडमिन पर जाएं
- प्रॉपर्टी में जाकर, इवेंट में जाएं
- इवेंट बनाएं को चुनें
- बनाएं को चुनें
- अक्षर और अंडरस्कोर का इस्तेमाल करके, अपने इवेंट का नाम लिखें, जैसे कि affiliate_clicks. इवेंट के नाम केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं और इनमें कुछ नामों को शामिल नहीं किया जा सकता.
- मिलता-जुलता में जाकर, इवेंट का वह नाम डालें जो आपने पिछले चरण में डाला था.
- शर्त जोड़ें को चुनें और बताएं कि नया इवेंट कैसे ट्रिगर होगा
अच्छी क्वालिटी की समीक्षाएं लिखें और समीक्षाओं में कोई जानकारी न छिपाएं
53% खरीदारों का कहना है कि वे कोई प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च करते हैं. इससे उन्हें यह तसल्ली हो जाती है कि वे सही प्रॉडक्ट या सेवाएं खरीद रहे हैं.
प्रॉडक्ट के लिए अच्छी क्वालिटी वाली समीक्षाएं पब्लिश करने से, खरीदारों को प्रॉडक्ट खरीदने से पहले उसके बारे में ज़्यादा जानने में मदद मिल सकती है.
💡 सबसे सही तरीके
- अपनी साइट पर “खरीदारी” या “समीक्षाएं” वाला सेक्शन बनाएं
- यह जानकारी शेयर करें कि आपने प्रॉडक्ट की समीक्षा क्यों और कैसे की. साथ ही, इस बारे में साफ़ तौर पर बताएं कि आपको बिक्री का कुछ प्रतिशत हिस्सा मिल सकता है
- पेज के सबसे ऊपर वे प्रॉडक्ट दिखाएं जिनकी आपने तुलना की है
- एक जैसे रेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें, जैसे कि स्टार देना
- प्रॉडक्ट से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बताने के लिए, विज़ुअल, ऑडियो या अन्य लिंक दें
- प्रॉडक्ट की ऐसी खासियतों के बारे में बताएं जो उसे उसी के जैसे अन्य प्रॉडक्ट से अलग बनाती हैं
अपनी समीक्षाओं को खोजने में ऑडियंस की मदद करना
सर्वे में शामिल 55% से ज़्यादा लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी प्रॉडक्ट को Google पर खोजा और फिर उसे खरीदने से पहले YouTube पर जाकर उसके बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की.
Search उन समीक्षाओं को इनाम देता है जिन्हें विशेषज्ञों या विषय की अच्छी समझ रखने वाले लोगों ने लिखा हो. हालांकि, इनाम पाने के लिए यह ज़रूरी है कि समीक्षा में प्रॉडक्ट के बारे में अहम विश्लेषण और ओरिजनल रिसर्च दी गई हो.
💡 सबसे सही तरीके
- "सबसे बढ़िया" के साथ प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करके टाइटल लिखें, जैसे कि "सबसे बढ़िया डिशवॉशर"
- पेज के सबसे ऊपर खोज बार जोड़ें
- स्क्रीन पर कम से कम एक समीक्षा दिखाएं
- सबसे ऊपर टाइटल दिखाएं और बाईं ओर इमेज के साथ, “सुझाया गया” सेक्शन बनाएं
- अपने हाउस विज्ञापनों में, “खरीदारी” सेक्शन का विज्ञापन दें
फ़ैसला लेना आसान बनाना
स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करने वाले 80% लोग उन कंपनियों से ज़्यादा खरीदारी करते हैं जिनकी मोबाइल साइटें या ऐप्लिकेशन मौजूद होते हैं. इससे उन्हें खरीदारी से जुड़े अपने सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते हैं.
💡 सबसे सही तरीके
- अपने प्रॉडक्ट को रैंकिंग दें और अपनी पसंद के प्रॉडक्ट को सूची में सबसे ऊपर रखें
- सिर्फ़ एक प्रॉडक्ट को अपनी पसंद के तौर पर शामिल करें
- अपनी पसंद के प्रॉडक्ट के साथ एक बैनर या अन्य विज़ुअल दिखाएं, जैसे कि "हमारी पसंद"
- प्रॉडक्ट से जुड़े अपने अनुभव के बारे में जानकारी शेयर करें और बताएं कि किस वजह से यह प्रॉडक्ट आपकी पहली पसंद है
- प्रॉडक्ट की कैटगरी के लिए, खरीदारी का फ़ैसला लेने के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली मुख्य बातों के बारे में बताएं. साथ ही, बताएं कि इन ही बातों के आधार पर प्रॉडक्ट कैसा परफ़ॉर्म करता है
- खुद की गई रिसर्च के आधार पर, प्रॉडक्ट के 10 फ़ायदे और नुकसान बुलेट पॉइंट में बताएं
- “खरीदें” बटन जोड़ें, जिसमें प्रॉडक्ट की कीमत लिखी हो
- प्रॉडक्ट को रैंकिंग दें
-
आप मशीन लर्निंग का उपयोग कैसे कर सकते हैं
लेसनसमझें कि किन मामलों में ML आपकी समस्या का समाधान हो सकती है। -
अपना टेक स्टैक बनाना
लेसनकॉन्टेंट पब्लिश करने, कमाई करने, और इस तरह के दूसरे कामों के लिए सबसे अच्छी तकनीक के बारे में जानें -
Access Google Finance data in Sheets
लेसनAccess Google Finance data in Google Sheets. Examine closing prices, percentage change or market movement over any timeframe.