विज्ञापन में मदद करने वाले, Google के प्रॉडक्ट से अपनी आय बढ़ाना
तय करें कि AdSense, AdMob या Ad Manager आपके लिए सही है या नहीं
Google के कौनसे प्रॉडक्ट विज्ञापन में मदद करते हैं?
विज्ञापन में मदद करने वाला, Google का कौनसा प्रॉडक्ट मेरे लिए सही है?
- AdSense: समाचार से जुड़ी ऐसी वेबसाइटों के लिए सही है जो सीधे तौर पर विज्ञापन नहीं बेचती हैं
- AdMob: ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए सही है जो सीधे तौर पर विज्ञापन नहीं बेचते हैं
- Ad Manager: यह सभी फ़ॉर्मैट के लिए सही है. साथ ही, यह उन संगठनों के लिए भी सही है जो सीधे तौर पर और/या प्रोग्राम किए गए तरीके से विज्ञापन बेचते हैं
AdSense, AdMob, और Ad Manager सभी एक जैसे Authorized Buyers के विज्ञापन दिखाते हैं.
💡सबसे सही तरीका: Google के विज्ञापन से होने वाली आय के कैलकुलेटर की मदद से, अनुमान लगाएं कि डिजिटल विज्ञापनों से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं.
Google AdSense की मदद से डिजिटल विज्ञापन दिखाना शुरू करना
AdSense से आपको विज्ञापन देने वालों की पसंद जानने का मौका मिलता है. साथ ही, इससे आपको विज्ञापन इन्वेंट्री सेट अप करने में भी मदद मिलती है.
AdSense आपके लिए सही है, अगर
- आपको विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, अपनी समाचार साइट से कमाई करनी है
- आपको ओरिजनल कॉन्टेंट बनाना है
- आपकी ओर से विज्ञापनों को सीधे तौर पर नहीं बेचा जाता है
- आपके पास कोई सेल्स टीम नहीं है
शुरू करें
पहला चरण AdSense खाता बनाएं.
दूसरा चरण अपने AdSense खाते को चालू करें.
तीसरा चरण अनुमति पाएं. इसमें आम तौर पर, कुछ दिन लग सकते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इसमें दो से चार हफ़्ते भी लगते हैं.
चौथा चरण विज्ञापन दिखाना शुरू करें. विज्ञापनों को सेट अप करने का तरीका जानें.
💡सबसे सही तरीका: विज्ञापनों के साइज़ के लिए तय IAB के स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करके ज़्यादा विज्ञापन बेचें.
Google AdMob की मदद से, अपने समाचार ऐप्लिकेशन पर कमाई करने की सुविधा चालू करना
AdMob आपके लिए सही है, अगर
- आपको अपने समाचार ऐप्लिकेशन से कमाई करने की सुविधा चालू करनी है
- आपकी ओर से विज्ञापनों को सीधे तौर पर नहीं बेचा जाता है
- आपके पास कोई सेल्स टीम नहीं है
AdMob एक मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क कंपनी है, जो आपको विज्ञापन देने वालों की पसंद के बारे में जानकारी देती है और आपके ऐप्लिकेशन के कारोबार को बढ़ाती है.
💡सबसे सही तरीका: बैनर या टेक्स्ट वाले विज्ञापनों के बजाय, महंगे विज्ञापन जैसे कि वीडियो विज्ञापन या ऐंकर वाले विज्ञापन बेचें.
Google Ad Manager की मदद से, अपने सभी विज्ञापन मैनेज करना
Ad Manager आपके लिए सही है, अगर
- आपको समाचार साइट और ऐप्लिकेशन पर कमाई करने की सुविधा चालू करनी है. यह सुविधा खास तौर पर, बड़े पब्लिशरों के लिए फ़ायदेमंद है
- आपकी ओर से विज्ञापनों को सीधे तौर पर या तीसरे पक्ष के नेटवर्क के ज़रिए बेचा जाता है
- आपके पास विज्ञापन से जुड़ी कार्रवाइयों को मैनेज करने वाली टीम है
Google Ad Manager विज्ञापन को मैनेज करने का प्लैटफ़ॉर्म है. इससे आपको विज्ञापन के कई एक्सचेंज और नेटवर्क को मैनेज करने में मदद मिलती है. इनमें AdSense, Ad Exchange, और तीसरे पक्ष के नेटवर्क शामिल हैं.
💡सबसे सही तरीके
- सीधे तौर पर और प्रोग्राम किए गए तरीके से विज्ञापन बेचें
- विज्ञापनों को होमपेज के ऊपरी हिस्से पर रखकर, ज़्यादा विज्ञापन बेचें
- लेज़ी लोडिंग की सुविधा चालू करके ज़्यादा विज्ञापन बेचें
-
विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन के बारे में ज़्यादा जानना
लेसनविज्ञापन से होने वाली आय के नुकसान को, विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन से वापस पाएं -
Google के Analytics टूल की मदद से ऑडियंस की संख्या बढ़ाना
लेसनअपनी ऑडियंस के डेटा के आधार पर बेहतर फ़ैसले लें -
Google AdSense
प्रॉडक्टलोगों की दिलचस्पी बढ़ाने वाले और उनके काम के विज्ञापनों से रेवेन्यू हासिल करें