Google Earth रचना टूल्स : सम्पूर्ण विश्व में अपना समाचार बतायें
दमदार समाचारों की रचना हेतु Google Earth का प्रयोग कैसे किया जाये
पाठ की समीक्षा
सम्पूर्ण विश्व में समाचार बतायें
अपने समाचारों का वर्णन करने हेतु Google Earth की 3D लाइब्रेरी का एक कैन्वस के रूप में प्रयोग करें। Earth के अन्दर एक पूर्ण समाचार के अवलोकन की रचना करने हेतु स्थान-चिह्नों, रेखाओं के एकत्रीकरण, दिलचस्प क्षेत्रों को चिन्हांकित करने के साथ-साथ वीडियो और चित्रों का संकलन करें।
- Google Earth के साथ प्रारम्भ करें
- परियोजना तैयार करें
- चिह्नक जोड़ें
- एक रेखा और क्षेत्र जोड़ें
- चित्र जोड़ें
- अपनी परियोजना साझा करें
- KML (कीहोल मार्कअप भाषा) में परियोजना तैयार करें
Google Earth पाठों के साथ अधिक समाचार-वर्णन के लिये निम्न वैबसाइट पर जायें :
http://newsinitiative.withgoogle.com/training/course/storytelling-with-google-earth
Google Earth के साथ प्रारम्भ करें
अब आपके क्रोम ब्राउज़र में Google Earth पूरी तरह उपलब्ध है। सम्पूर्ण विश्व की खोज करने में सहायता करने के साथ-साथ अब आप अपनी परियोजनायें तैयार व साझा कर सकते/ती हैं।
ये परियोजनायें केवल उपयोगकर्ताओं की कल्पनाओं से ही सीमित हैं और अब आप पूरे विश्व में दमदार वर्णन प्रस्तुत करने हेतु आप मीडिया के सब बिन्दुओं का एकीकरण कर सकते/ती हैं।
Google Earth के साथ प्रारम्भ करने के लिये, earth.google.com/web पर जाएं।
मुख्य मैन्यू पर जाने के लिये, ऊपर बायीं ओर तीन रेखाओं पर क्लिक करें। आप किसी भी Gmail खाते से साइन-इन कर सकते/ती हैं।
परियोजना तैयार करें
Earth में परियोजनायें मुख्य समाचार-वर्णन टूल है। किसी परियोजना में, चिह्नक, रेखाएं और आकार खीच कर, अपने चिह्नकों (पाठ्य, लिंकों, चित्रों, वीडियो, 3D दृश्यों और स्ट्रीट दृश्य) में प्रासंगिक जानकारी जोड़ कर और अपनी परियोजना को एक विवरणात्मक धारा में संयोजित करके आप किसी भी विषय पर समाचार लिख सकते/ती हैं।
प्रस्तुतीकरण विधि में, आपकी परियोजना के विवरणों का अनुसरण करते व उन्हें Google Earth के चित्रों और आपके द्वारा प्रस्तुत सामग्री के माध्यम से अपनाते हुये पाठकगण एक स्थान से दूसरे पर जाते हैं।\
कोई नई परियोजना प्रारम्भ करने से पूर्व, Projects पर क्लिक करें।
चयन करें मिटायेंँ। अथवा, यदि आप अपनी पिछली परियोजनओं पर जाना चाहते/ती हैं, तोOpenपर क्लिक करें।
अपनी परियोजना को एक शीर्षक और विवरण देने हेतु, मैन्यू के ऊपर दायीं ओर दिये Pencil आइकॉन पर क्लिक करें और अपने विवरण भरें।
चिह्नक जोड़ें
प्रस्तुत परियोजनाओं के मुख्य कार्यों में नए चिह्नक, रेखाओं के क्षेत्र और आपके विवरणों में चित्र और वीडियो जोड़ने की क्षमता है।
चिह्नक जोड़ने के लिये, New feature पर क्लिक करें।
यदि आप चिन्हित किये जाने वाले स्थान तक पहले ही नैविगेट कर चुके/की हैं, तो Add placemark क्लिक करें व Earth द्वारा उस लोकेशन पर एक पिन ड्रॉप कर दी जायेगी।
Search आइकॉन के प्रयोग से भी आप कोई स्थान सर्च कर सकते/ती हैं। उदाहरणार्थ, हमनें Everest Base Camp Trail के लिये सर्च किया। जब आपको उचित स्थान मिल जायें तो Add to project पर क्लिक करें।
अपने चिह्नक की दिखावट और विशेषताओं को बदलने के लिये, Edit place पर क्लिक करें।
यह मैन्यू आपको चिह्नक के रंग, आकार और ऊंचाई को रुचि के अनुसार बनाने में सहायता प्रदान करता है।
आम तौर से Earth पर खोजी जाने वाली कई लोकेशन Google द्वारा वास्तविकताओं और फ़ोटोग्राफ़ों से पूर्व- संगृहीत “जानकारी कार्ड’ से साथ प्रस्तुत होती है। आप Google की एंट्रीस को हटा सकते हैं और Replace पर क्लिक कर के अपनी स्वयं की एंट्रीस ड़ाल सकते/ती हैं।
आप एक दृष्टिकोण स्थापित कर सकते/ती हैं जिसे आपका पाठक Capture this view पर क्लिक और कैमरा स्थिति ड्रैग करने से अनुभव करेगा।
किसी भी समय अपनी रचना की समीक्षा करने के लिये, Preview presentation पर क्लिक करें।
एक रेखा और क्षेत्र जोड़ें
चिह्नकों को जोड़ने के साथ-साथ आप एक रेखा भी खीच सकते/ती हैं अथवा अपने मानचित्र पर एक क्षेत्र परिभाषित कर सकते/ती हैं।
कोई रेखा खीचने के लिये, अपनी स्क्रीन के सबसे नीचे दिये line आइकॉन पर क्लिक करें।
जिन बिन्दुओं को आप जोड़ना चाहते/ती हैं, उन पर क्लिक करें और फिर अपनी परियोजना में रेखा को सेव करने के लिये Enter दबायें।
अपनी रेखा का रंग व चौड़ाई और प्रदर्शित जानकारी को अपनी रूचि के अनुसार बनाने के लियेEdit place > Edit line पर क्लिक करें और और अपने संकलन बनायें। प्रस्तुत Capture this viewके प्रयोग से भी आप अपने पाठक के दृष्टिकोण को भी स्थापित कर सकते/ती हैं।
एक क्षेत्र जोड़ने के लिये, परियोजना मैन्यू पर वापिस जायें। New feature बटन पर क्लिक करें और रेखा बिन्दु का एक बार फिर चयन करें।
स्क्रीन के नीचे दायीं ओर कोने पर ऊंचाई चिह्न के प्रयोग करने से हम 8,000मी. से ऊपर का क्षेत्र चिन्हांकित करते हैं।
पहाड़ के इर्द-गिर्द रेखा खीचने के लिये, 8,000मी. पर कई बिन्दुओं पर क्लिक करें।
रेखा को अपने प्रथम बिन्दु पर वापिस जोड़ने के पश्चात, यह स्वत: ही एक बहुभुजक्षेत्र बन जायेगा, आप सेव कर सकते/ती हैं। अग्रवर्ती मैन्यू पर जाकर आप आकार के रंग और भराव को बदल सकते/ती हैं, Edit place पर क्लिक करें।
स्ट्रीट दृश्य चित्र जोड़ें
Earth में Google स्ट्रीट दृश्य में अपलोड किये गये चित्र भी सम्मिलित होते हैं। ग्लोब के उस भाग में लोगों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने हेतु आप इसे अपनी परियोजना में जोड़ सकते/ती हैं।
स्क्रीन के नीचे दायीं ओर कोने पर Street View आइकॉन पर क्लिक करें और यह उस क्षेत्र में उपलब्ध सब चित्रों को दर्शायेगा।
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर प्रकाश-मडण्ल की उपस्थिती दर्शाता हुआ एक नीला बिन्दु है।
नीले बिन्दु पर क्लिक करें और आप प्रकाश-मडण्ल के भीतर चले जायेंगे/गी। Capture this view बटन पर क्लिक करें।
प्रकाश-मडण्ल को एक शीर्षक दें और इसे अपनी परियोजना में सेव करें।
अपनी परियोजना देखने के लिये, Present पर क्लिक करें।
अपनी परियोजना साझा करें
समाचार-वर्णन का अन्य व्यक्तियों के साथ साझा करना वास्तविक आनन्द है। अब Earth की सहायता से आप अन्य व्यक्तियों के साथ साझा कर सकते/ती हैं। आपकी पूरी टीम एक परियोजना पर कार्य कर सकती है और फिर आपके कार्य अन्य व्यक्तियों के साथ साझा कर सकती है।
शीर्ष पर प्रस्तुत तीन बटन आपको अपनी परियोजना को साझा, मिटाना अथवा KML के रूप निर्यात करने में सहायता प्रदान करते हैं।
साथ कार्य करने, देखने अथवा साझा करने लायक लिंक तैयार करने हेतु अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिये एक नई विंडो बनाने के लिये Share पर क्लिक करें।
Pencil आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा आपका समाचार देखने अथवा उसे एडिट करने की अनुमति प्रदान करने के लिये अनुमतियाँ स्थापित कर सकते/ती हैं। एडिटिंग का कार्य कई व्यक्तियों को एक ही समय पर एक साथ मिल कर कार्य करना संभव बनाती है।
आपके द्वारा रचित समाचार साझा करने हेतु Get shareable link पर क्लिक करें।
KML (कीहोल मार्कअप भाषा) में परियोजना तैयार करें
यदि Google My Maps, Tour Builder अथवा Earth Pro जैसे अन्य मानचित्रण टूल के प्रयोग से आपने पहले ही एक मानचित्र तैयार किया हुआ है तो देखने के लिये आप उसे KML अथवा KMZ में आयात कर सकते/ती हैं और कुछ सीमाओं के अन्दर इसे Google Earth में एडिट कर सकते हैं।
Settings पर क्लिक करें।
स्लाइडर पर क्लिक करेंKML file import चालू करने हेतु। क्लिक करें ‘Save’ पर।
मुख्य मैन्यू पर Projects चयन करें।
जब आपNew project पर क्लिक करते हैं तो आप ड्राइव अथवा अपने कम्प्युटर से KML फाइलों के आयात का विकल्प देखते/ती हैं।
बधाईयाँ!
आपने “Google Earth के रचना टूल्स पूरे कर लिये हैं : सम्पूर्ण विश्व में अपना समाचार बतायें।”
अपने डिजिटल पत्रकारिता कौशलों को बढ़ाना जारी रखने और Google समाचार पहल प्रमाणीकरण की दिशा में काम करने के लिए, हमारे Training Center की वेबसाइट पर जाएँ और अन्य पाठ पूरे करें :
Google Earth पाठों के साथ अधिक समाचार-वर्णन के लिये निम्न वैबसाइट पर जायें :
http://newsinitiative.withgoogle.com/training/course/storytelling-with-google-earth
-
वीडियो: Google Trends का इस्तेमाल करना शुरू करें
लेसनGoogle Trends की मदद से, किसी विषय और समय के हिसाब से खोज के अनुरोधों के सैंपल देखे जा सकते हैं. -
Grow Digital Ad Revenue with Google Ad Manager
लेसनGet started with Google Ad Manager to increase digital ad revenue -
YouTube पर वीडियो की मदद से, वेबसाइट पर आने वाले लोगों की दिलचस्पी बनाए रखना
लेसनकरोड़ों YouTube दर्शकों के साथ अपना रिश्ता बनाएं