Flutter की मदद से खबरें देने वाले ऐप्लिकेशन बनाएं
ऐप्लिकेशन डेवलप करने में लगने वाले समय को 80% तक कम करें
स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करने वाले लोग 88% समय ऐप्लिकेशन पर बिताते हैं
दुनिया भर में मोबाइल डिवाइसों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ब्राउज़र की तुलना में, लोग 88% ज़्यादा समय ऐप्लिकेशन पर बिता रहे हैं.
ऐप्लिकेशन
- लोगों को शानदार और बेहतर अनुभव दें
- लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, सूचनाएं पाने, कॉन्टेंट को अपने हिसाब से बनाने, और बिना इंटरनेट के कॉन्टेंट ऐक्सेस करने जैसी सुविधाएं दें
- अपने लिए ज़्यादा भरोसेमंद ऑडियंस बनाएं, क्योंकि वह Search पर निर्भर नहीं रहती
ऐप्लिकेशन से आपको ज़्यादा रेवेन्यू कमाने के यूनीक तरीके मिलते हैं, इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि किन तरीकों से आपकी कमाई होती है:
- विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू: ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता के मनमुताबिक बनाने की प्रोसेस के ज़रिए, ज़्यादा सटीक तौर पर विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की जा सकती है
- लोगों से मिलने वाला रेवेन्यू: आपके ऐप्लिकेशन पर लोग जितना ज़्यादा समय बिताते हैं, आपको सदस्यताएं, दान या पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं उपलब्ध कराने के उतने ही ज़्यादा मौके मिलते हैं
क्या मुझे ऐप्लिकेशन लॉन्च करना चाहिए?
ज़्यादातर समाचार संगठनों के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाना आसान नहीं होता. अगर आपको ऐप्लिकेशन लॉन्च करना है, तो खुद से ये सवाल पूछें:
- संसाधन: क्या आपके संगठन के पास इंजीनियर और प्रॉडक्ट की जानकारी रखने वाले लोग हैं? अगर नहीं हैं, तो क्या संगठन किसी कर्मचारी या कॉन्ट्रैक्टर को काम पर रखेगा?
- तकनीकी विशेषज्ञ: अगर आपके पास हुनरमंद लोग हैं, तो क्या वे एक से ज़्यादा कोडिंग भाषाएं जानते हैं, क्योंकि इनकी ज़रूरत iOS और Android ऐप्लिकेशन बनाने में पड़ सकती है?
- डेटा: क्या आपका संगठन ऑडियंस से जुड़े डेटा को पहले से ही इकट्ठा कर रहा है, उसका विश्लेषण कर रहा है, और इस्तेमाल कर रहा है?
Flutter न्यूज़ टूलकिट से ऐप्लिकेशन जल्दी बनाना
Flutter न्यूज़ टूलकिट क्या है?
Flutter न्यूज़ टूलकिट से समाचार संगठनों को iOS और Android, दोनों के लिए खबरें देने वाला ऐप्लिकेशन बनाने में मदद मिलती है. इस टूलकिट की वजह से, ऐप्लिकेशन बनाने में लगने वाला समय कम हो जाता है. साथ ही, संसाधनों और हुनरमंद लोगों की ज़्यादा ज़रूरत नहीं पड़ती.
यह बिलकुल Google Docs के रेज़्यूमे टेंप्लेट की तरह ही है, जिसमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से लाइनें हटाई जा सकती है या नए सेक्शन जोड़े जा सकते हैं. Flutter न्यूज़ टूलकिट में, खबरें देने वाले मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए टेंप्लेट मौजूद होते हैं. पब्लिशर आसानी से Flutter न्यूज़ टूलकिट लॉन्च कर सकते हैं. साथ ही, उनके पास अपने ऐप्लिकेशन पर पूरा कंट्रोल भी बना रहता है.
Flutter न्यूज़ टूलकिट
- इसमें खबरें देने वाले सभी ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सुविधाएं, सामान्य डिज़ाइन टैंप्लेट, और सबसे सही तरीकों की जानकारी शामिल होती हैं.
- इससे आपको एक ही जगह से, iOS, Android, और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने में मदद मिलती है
- इसे Google Ad Manager, AdMob, और सदस्यताओं के लिए इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के साथ आसानी से इंटिग्रेट किया जा सकता है
Flutter न्यूज़ टूलकिट का इस्तेमाल शुरू करना
- अपने डेवलपर से कहें कि आपको Flutter न्यूज़ टूलकिट का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन बनाना है. उन्हें GitHub लाइब्रेरी और क्विक स्टार्ट वीडियो के बारे में बताएं
- अगर आपको ऐप्लिकेशन को अपनी ज़रूरत के मुताबिक बनाने या लॉन्च करने के लिए एजेंसी के बारे में सुझाव चाहिए, तो हमें ईमेल करें
Flutter न्यूज़ टूलकिट की सुविधाएं
Flutter न्यूज़ टूलकिट में आपको खबरें देने वाले सभी ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सुविधाएं, डिज़ाइन टैंप्लेट, और सबसे सही तरीकों की जानकारी मिलती है, जैसे:
- ऐप्लिकेशन पर लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए, पुश नोटिफ़िकेशन का इस्तेमाल करना
- लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, वेबसाइट पर लोगों को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने की प्रक्रिया वाले सेक्शन के साथ अपने कॉन्टेंट का सुझाव देना
- न्यूज़लेटर के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन पर न्यूज़लेटर के लिए साइन-अप की सुविधा जोड़ना
समाचार संगठन ने Flutter का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया है:
- समय बचाने के लिए. The Standard News ने बताया कि Flutter का इस्तेमाल करके उनका 80% तक समय बचा.
- विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ाने के लिए. Hespress ने बताया कि विज्ञापन से मिलने वाले उनके रेवेन्यू में 50% की बढ़ोतरी हुई.
-
How to make them using makestories.io
लेसनmakestories.io is a platform specially created to help people make, publish, and monetize Google Web Stories. It’s free, and it can be used with any content management system. Here are the basics of how to get started with makestories.io. -
Introduction to AI for Journalists
लेसनLearn about Google's approach to AI and how our products can support newsrooms. -
अपनी सदस्यता को प्रमोट करें
लेसनपहली बार साइट पर आने वाले ज़्यादा लोगों को, सदस्यता लेने के लिए आकर्षित करें