Search Console की मदद से अपनी साइट का ट्रैफ़िक बढ़ाएं
Search Console की मदद से अपनी साइट का ट्रैफ़िक बढ़ाएं
Google Search Console की मदद से, साइट पर Search से आने वाले ट्रैफ़िक की जानकारी देखना
Google Search Console इन कामों में आपकी मदद करता है…
- अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करना
- यह देखना कि आपके कॉन्टेंट को ठीक तरीके से क्रॉल और इंडेक्स किया जा रहा है या नहीं
- डेटा की मदद से, Search में साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाना
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी साइट Search के नतीजों में दिख रही है या नहीं?
- search.google.com/search-console पर जाएं
- यूआरएल की जांच पर क्लिक करें
- अपनी साइट या पेज का लिंक डालें
जांचें कि आपकी साइट के नेविगेशन का इस्तेमाल करके, किसी पेज पर जाया जा सकता है या नहीं
Search पर ट्रैफ़िक कहां से आता है?
- Search: Google Search के नतीजे और 'खबरें' टैब
- डिस्कवर: Android और iOS पर मौजूद Google Search ऐप्लिकेशन, Chrome, और फ़ॉलोइंग टैब
- News: news.google.com और Android और iOS पर मौजूद Google Search ऐप्लिकेशन
मैं Search, डिस्कवर या Google News के लिए ट्रैफ़िक का डेटा कहां देखूं?
- search.google.com/search-console पर जाएं
- परफ़ॉर्मेंस में जाकर, Search, डिस्कवर या Google News को चुनें
- सबसे ऊपर दाईं ओर, एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करके अपना डेटा एक्सपोर्ट करें
सबसे सही तरीका: Google Search, Google News, और डिस्कवर का डेटा एक्सपोर्ट करें. इसके बाद, तुलना करें कि सेक्शन, फ़ॉर्मैट, और विषय हर प्लैटफ़ॉर्म पर कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
जानना कि ऑडियंस आपकी साइट पर कैसे पहुंचती है
Search के नतीजे, डिस्कवर या Google News में जाकर, इनके बारे में अहम जानकारी पाएं:
- क्वेरी (सिर्फ़ Search के नतीजों के लिए): आपकी साइट पर आने के लिए लोग क्या खोजते हैं
- पेज: कौनसे पेजों को सबसे ज़्यादा क्लिक और इंप्रेशन मिलते हैं
- खोज नतीजों में दिखने का तरीका: टेक्स्ट, इमेज, वीडियो या खबरों वाला कॉन्टेंट कैसा परफ़ॉर्म करता है
- देश
- डिवाइस
💡सबसे सही तरीके
- क्वेरी में, जिन क्वेरी में आपकी साइट का नाम शामिल होता है उन्हें देखकर पता लगाएं कि लोग आपकी साइट पर क्या देखने आते हैं. जैसे, “खेल से जुड़ी स्थानीय खबर Example Times”
- हर देश के लिए फ़िल्टर बनाएं, ताकि आप वहां की ऑडियंस का डेटा देख सकें
- पता लगाएं कि आपके कॉन्टेंट के किस टाइटल और ब्यौरे को क्लिक मिलने की दर सबसे ज़्यादा है
- डिवाइस में, इस डेटा का इस्तेमाल फ़ॉर्मैट से जुड़े फ़ैसले लेने में करें, जैसे कि मोबाइल के लेआउट पर फ़ोकस करना
समय अवधियों के हिसाब से ट्रैफ़िक को समझना
अलग-अलग समय अवधियों से आपको ट्रैफ़िक के बारे में अलग-अलग अहम जानकारी मिलेगी. समय अवधि को अडजस्ट करने के लिए, पेज के सबसे ऊपर तारीख बटन को क्लिक करें.
- ट्रेंड में चल रहे कीवर्ड और खबरों को देखने के लिए, हाल ही की तारीख को चुनें
- पिछले 3 महीने या इससे छोटी समय अवधि को चुनें और देखें कि बड़ी खबरें कैसा परफ़ॉर्म करती हैं
- पिछले 6 महीने या इससे लंबी समय अवधि को चुनें और देखें कि सदाबहार कॉन्टेंट कैसा परफ़ॉर्म करता है
- पिछले 16 महीने चुनें और समझें कि साइट पर औसतन कितना ट्रैफ़िक रहता है
ट्रैफ़िक के पैटर्न समझने के बाद, इस डेटा का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट के लिए योजना बनाएं:
- ऐसा दिलचस्प और काम का कॉन्टेंट पहले से ही बना लें जो नियमित रूप से बार-बार होने वाले इवेंट से जुड़ा हो, जैसे छुट्टियां
- Google Trends का इस्तेमाल करके, साल के अलग-अलग समय के हिसाब से साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक को समझें
ज़्यादा संसाधन
- Search Console की हमारी ट्रेनिंग सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानें
- Google Search पर कॉन्टेंट दिखाने के बुनियादी दिशा-निर्देशों का पालन करके, Search के नतीजों में दिखें
- हमारे YouTube चैनल पर जानें कि Google Search में नया क्या है. साथ ही, सुझाव और ट्यूटोरियल पाएं
-
-
-
Google Fact Check Tools
लेसनThese tools allow you to search for stories and images that have already been debunked and lets you add ClaimReview markup to your own fact checks.