फ़ंड जुटाने के लिए रणनीति बनाना
अपनी पत्रकारिता को फ़ंड करने के लिए सही सोर्स चुनें
आपकी पत्रकारिता के लिए किसे फ़ंड देना चाहिए?
अपने समाचार संगठन को फ़ंड करने के लिए, इन तरीकों से पैसा जुटाया जा सकता है:
- खुद पैसा जुटाना
- दोस्त और परिवार
- चंदा
- फ़ाउंडेशन
- एंजल इन्वेस्टिंग
- वेंचर कैपिटल
66 प्रतिशत समाचार क्षेत्र के उद्यमी खुद अपने समाचार संगठन को फ़ंड देते हैं. खुद अपने संगठन को फ़ंड देना जोखिम भरा होता है, लेकिन इससे आपको
- जल्द शुरुआत करने में मदद मिलती है
- फ़ंड देने वाली एजेंसियों से बार-बार सहायता के लिए अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं होती
- संगठन से बाहर के निवेशकों को मालिकाना हक से जुड़े शेयर दिए जा सकते हैं
💡सबसे सही तरीके: आकलन करें कि कौनसा संगठन अपने मिशन, देश या इलाके, और अनुदान पाने वाले पिछले संगठनों के आधार पर, आपको फ़ंड देने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा सकता है.
अपने संगठन की खासियत बताने के लिए तैयारी करें
आपके संगठन के बारे में जानकारी देने के लिए, 10 स्लाइड वाला या उससे छोटा प्रज़ेंटेशन तैयार करें:
- आपका संगठन किन लोगों को सेवाएं देता है
- आपका संगठन उन लोगों की किन समस्याओं का समाधान कर सकता है
- आपका संगठन किस तरह पैसे कमाएगा
💡अपने संगठन की खासियत बताने के सबसे सही तरीके
- अपना परिचय दें, अपने काम के बारे में जानकारी दें, और यह बताएं कि आपका काम क्यों अहमियत रखता है
- संगठन की खास जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा 10 स्लाइड और 20 मिनट का रखें
- पिच डेक टेंप्लेट का इस्तेमाल करें
- संगठन की खासियत बताने के बेहतर तरीके जानने के लिए, उसे रिकॉर्ड करें और देखें
चंदा जुटाना क्या होता है?
चंदा जुटाने का मतलब है, आपके संगठन के मकसद के लिए, बड़ी संख्या में दर्शकों से फ़ंड देने का अनुरोध करना. आम तौर पर, इस तरह का फ़ंड कम्यूनिटी के सहयोग से ही जुटाया जाता है.
कई समाचार संगठन इनका इस्तेमाल करते हैं:
💡चंदा जुटाने के सबसे सही तरीके
- एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करके, अपने समाचार संगठन और उसके मिशन के बारे में बताएं
- समाचार पब्लिश करने से जुड़ी अपनी रणनीति के बारे में जानकारी देकर, अपनी विश्वसनीयता बढ़ाएं
- पैसा जुटाने पर ध्यान देने के बजाय, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश करें
- बड़ी राशि के दान पर इनाम रखें. इससे बड़ी राशि दान देने वालों को लुभाने के साथ-साथ इनाम से सम्मानित किया जा सकेगा
फ़ाउंडेशन का अनुदान क्या है?
हमारी रिसर्च के मुताबिक, 25% स्थानीय समाचार संगठनों को समाज की भलाई के मकसद से दिए जाने वाले फ़ंड मिलते हैं. इस तरह के फ़ंड, फ़ाउंडेशन के अनुदान या बड़े दान के ज़रिए दिए जाते हैं.
फ़ाउंडेशन के अनुदान
- इससे आपको नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने या संगठन को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है
- इसमें फ़ंडिंग के इस्तेमाल को लेकर सीमाएं तय होती हैं
💡फ़ाउंडेशन के अनुदान का अनुरोध करने के सबसे सही तरीके
- अपने संगठन से मिलते-जुलते संगठनों को खोजें और उन्हें फ़ंड देने वाले लोगों से संपर्क करें
- किसी फ़ाउंडेशन की खासियतों के बारे में खोजें और देखें कि क्या उनसे आपके संगठन को फ़ायदा मिल सकता है
- ऐसा फ़ाउंडेशन खोजें जो आपकी टीम में, कोचिंग जैसे कौशल को बेहतर बनाने में मदद करे
- राष्ट्रीय स्तर के फ़ाउंडेशन से संपर्क करने से पहले, स्थानीय फ़ाउंडेशन पर ध्यान दें
वेंचर कैपिटल और एंजल इन्वेस्टर्स क्या होते हैं?
संगठन से बाहर का निवेश वेंचर कैपिटल और एंजल इन्वेस्टर्स से आ सकता है.
संगठन से बाहर के निवेशक
- फ़ंड के बदले मालिकाना हक से जुड़े शेयर ऑफ़र करें
- वे संगठन के हर दिन के कामकाज से जुड़े फैसलों में शामिल होना चाहेंगे
- आम तौर पर, उन्हें पैसा लौटाने की ज़रूरत नहीं होती
- अगर आपका संगठन बढ़ रहा है, तो वे अतिरिक्त फ़ंडिंग का सोर्स बन सकता है
संगठन से बाहर के निवेशक किस-किस तरह के हो सकते हैं?
वेंचर कैपिटल और एंजल इन्वेस्टर्स, दोनों ही मालिकाना हक से जुड़े शेयर ले सकते हैं. एंजल इन्वेस्टर्स आम तौर पर, संगठन के हर दिन के कामकाज में शामिल नहीं होते.
💡सबसे सही तरीके: ऐसी वेंचर कैपिटल फ़र्म से संपर्क करें जिन्होंने पहले आपके संगठन से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के लिए फ़ंड दिया हो.
शुरुआत करने के लिए, सीमित चीज़ों पर ध्यान दें. साथ ही, तेज़ी से आगे बढ़ने की अपनी इच्छा पर काबू रखें, ताकि बड़े निवेश को सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके.
-
समाचार से जुड़े प्रॉडक्ट बनाना
लेसनसमाचार से जुड़े प्रॉडक्ट डिज़ाइन करना, उसका प्रोटोटाइप बनाना, और उसकी टेस्टिंग करना -